हिमाचल के बार्डर पर रातोंरात खोल दिया ठेका

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

ठाकुरद्वारा —आबकारी व कराधान विभाग जवाली के अंतर्गत तहसील फतेहपुर की पंचायत रियाली में पंजाब सीमा के साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र बेला ठाकरा  में रातोंरात ठेका खुल गया। मगर संबंधित विभाग को इसकी कानोंकान खबर नहीं लग पाई। जब स्थानीय लोगों व बुद्धिजीवियों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए  विरोध जताया तो आबकारी व कराधान विभाग ने कार्रवाई शुरू कर  दी है । यह मामाला है  पंचायत रियाली का।  इस जगह पर शराब का ठेका खोलने की विभाग की कोई भी नोटिफिकेशन नहीं हुई है। इस ठेके पर पंजाब में ठेके के  नाम का बोर्ड पंजाबी में लगा हुआ है । हर शब्द पंजाबी में लिखा गया है । यह मार्ग बडूखर व पंजाब सीमांत बाजार  हाजीपुर  व तलवाड़ा को जोड़ता है । जहां से कई महिलाएं, बच्चे व छात्र-छात्राएं हर रोज गुजरते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठेके पर चोरी की बिजली का इस्तेमाल हो रहा है । मेन तार से सीधे कुंडी लगाई जाती है । आपत्ति दर्ज होने पर साथ लगे घरेलू मीटर से बिजली का इस्तेमाल किया जाता है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन के अंदर ठेका नहीं हटाया गया तो,  विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App