17 दिन में 1.76 लाख ने किए हिमलिंग के दर्शन

By: Jul 16th, 2018 12:01 am

बम-बम भोले के जयकारों के बीच अमरनाथ गुफा के लिए 2922 शिवभक्तों का नया जत्था रवाना

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर में बालटाल और पहलगाम आधार शिविर से रविवार को महिलाओं और साधुओं सहित श्रद्धालुओं के नए जत्थे दक्षिणी कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए। गत माह 28 जून से शुरू हुई इस 60 दिवसीय तीर्थयात्रा के तहत सिर्फ 17 दिन में अब तक 1.76 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। उधर, अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार को 2,922 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुए ताजा जत्थे के संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि 121 वाहनों में सवार 2,922 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में से 1,442 बालटाल और 1,480 पहलगाम आधार शिविरों की ओर रवाना हुए। इन यात्रियों में 2,104 पुरुष, 725 महिलाएं , 88 साधु व पांच साध्वियां थीं, जो 49 बसों और 72 हल्के वाहनों में रवाना हुए। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि सुहावने मौसम के बीच वार्षिक तीर्थयात्रा पारंपरिक पहलगाम और लघु बालटाल मार्ग से सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 11,200 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही 28 जून से पारंपरिक पहलगाम और लघु बालटाल मार्ग से शुरू हुई इस 60 दिवसीय तीर्थयात्रा के तहत अब तक कुल 1,76,200 श्रद्धालु समुद्र तल से 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। नजदीक के कई विश्राम स्थलों से भी सुबह से ही महिलाओं और साधुओं समेत अन्य श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था बालटाल आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ, जो तीर्थयात्री शनिवार को दर्शन के बाद यहां रुक गए थे, वे रविवार सुबह आधार शिविर के लिए वापसी यात्रा शुरू कर चुके हैं। इसी तरह तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था भी नुनवान पहलगाम आधार शिविर से चंदनवाड़ी के लिए निकला, जो कि इस पारंपरिक मार्ग का अंतिम पड़ाव है। इस दौरान, जो तीर्थयात्री शनिवार रात चंदनवाड़ी और अन्य पड़ाव स्थान पर रुके थे, उन्होंने रविवार सुबह पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा शुरू की।

हार्ट अटैक से अमरनाथ यात्री की मौत

अमरनाथ यात्रा के दौरान महाराष्ट्र से आए एक तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी पंडलिक पांडुराज (60) को शनिवार रात बाबा बफार्नी के दर्शन के बाद गुफा के बाहर ही दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत पास के स्वास्थ्य शिविर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह यात्रा परंपरागत पहलगाम और सबसे छोटे बालटाल मार्ग से 60 दिनों तक चलती है और पिछले 15 दिन में इस यात्रा के दौरान दो सेवा प्रदाताओं समेत 23 लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App