47 एचएफएस को टाइम स्केल

By: Jul 8th, 2018 12:15 am

सरकार ने दिए वित्तीय लाभ के आदेश, चार बनेंगे आईएफएस

शिमला— काफी समय से वित्तीय लाभ का इंतजार कर रहे हिमाचल वन सेवा (एचएफएस) काडर के अधिकारियों को सरकार ने टाइम स्केल का लाभ दे दिया है। इन अधिकारियों को टाइम स्केल मिलने से  इनके वेतनमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे अधिकारियों में खुशी की लहर है। हिमाचल वन सेवा काडर के ऐसे 47 अधिकारी हैं, जिनको यह वित्तीय लाभ हासिल होगा। इन्हें 4-9-14 का टाइम स्केल का दिया गया है। एचएफएस अधिकारी पिछले काफी समय से टाइम स्केल का इंतजार कर रहे थे। टाइम स्केल का लाभ जारी होने से अधिकारियों के ग्रेड-पे में एक हजार से 1200 रुपए तक का फायदा होगा। इनमें 12 अधिकारी ऐसे हैं, जिनको चार साल पूरे होने पर ये वित्तीय लाभ हासिल होगा। उनकी ग्रेड पे 5400 रुपए से बढ़कर 6600 रुपए हो जाएगी। 21 अधिकारी ऐसे हैं, जिनको  सर्विस में नौ साल पूरे करने पर यह लाभ मिल रहा है, जिनकी ग्रेड पे 6600 रुपए है, जो बढ़कर 7600 रुपए हो जाएगी। इसी तरह 14 अधिकारियों की ग्रेड-पे 7600 है, जो बढ़कर 8600 हो जाएगी। इतना ही नहीं, हिमाचल काडर के अफसरों को वित्तीय लाभ मिलने के बाद चार एचएफएस अधिकारी आईएफएस काडर में भी इंडक्ट होंगे। विभागीय स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में वन महकमे से फाइल सचिवालय पहुंची है, जहां पर डीपीसी के बाद चार वरिष्ठ अधिकारियों को आईएफएस काडर में शामिल कर लिया जाएगा। इन अधिकारियों की एसीआर विभाग से मंगवाई गई है। अगले सप्ताह इस संबंध में प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा, जिसकी मंजूरी के बाद हिमाचल काडर के चार वन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ हासिल होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App