धू-धू कर जला जूतों का गोदाम

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

नाहन —नाहन शहर के ऐतिहासिक बड़ा चौक स्थित प्रदेश के जाने माने जूता व्यापारी पिंडी ट्रेडर्स के गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से लाखों रुपए के जूते स्वाह हो गए। आग अचानक इतनी भयानक लगी कि अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में करीब छह घंटे का समय लगा। इस अवधी के बीच पिंडी ट्रेडर्स के गोदाम में रखे लाखों रुपए के जूते जलकर राख हो गए थे। फिर भी अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां शहर के मध्य एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी, वहीं आसपास के मकानों को भी आगजनी की घटना से बचा लिया। अग्निशमन विभाग के आंकड़ों मुताबिक करीब 15 से 16 लाख रुपए का नुकसान संबंधित व्यापारी को हुआ है, जबकि एक करोड़ के आसपास की संपत्ति स्वाह होने से बचाई गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास जब बड़ा चौक स्थित पिंडी ट्रेडर्स की दुकान के उपर गोदाम से जब लोगों को आग की लपटें व धुआं दिखाई दिया तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी। तुरंत ही करीब साढ़े पांच बजे अग्निशमन विभाग के कर्मी दो वाहनों सहित मौके पर पहुंचे तथा युद्ध स्तर पर आग को बुझाने के लिए काम आरंभ किया। जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग के करीब एक दर्जन के आसपास कर्मियों ने तुरंत वाटर वोजर व एडवांस फायर टेंडर से आग पर नियंत्रण करना शुरू कर दिया। तब तक मौके पर भी स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। जानकारी के मुताबिक गोदाम के लिए रास्ता दुकान के भीतर से ही था, जिसके चलते अग्निशमन विभाग के कर्मियों को गोदाम में घुसना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर जूतों के गोदाम की दीवारों को तोड़ा तथा उसके बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाजार में इस दौरान काले धुएं ने शहर को घेर लिया था। अग्निशमन विभाग की टीम स्थानीय फायर अधिकारी शंभूलाल गौतम, लीड फायरमैन विजय कुमार व राजकुमार, फायरमैन राजेश कुमार, विजय कुमार, चंद्रवीर, रघुवीर व जीवा लाल सहित आग पर काबू पाने में जुट गए थे। फायर ब्रिगेड के छोटे वाहन वाटर वोजर को मौके पर पहुंचाया गया, जबकि एडवांस फायर टेंडर तंग गली होने की वजह से मौके पर तो नहीं पहुंच पाए, परंतु करीब 200 मीटर की दूरी से कांग्रेस भवन के समीप वाहन को खड़ा कर पाइप से पानी मौके तक पहुंचाया गया। आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों को करीब छह घंटे आग पर काबू पाने के लिए लगे। गौर हो कि पिंडी ट्रेडर्स प्रदेश के जाने माने जूतों के थोक व्यापारी हैं। पूरे प्रदेश को पिंडी ट्रेडर्स द्वारा कई सालों से जूतों की सप्लाई की जाती है। जानकारी के मुताबिक अग्निशमन विभाग के वाहन को मौके पर पहुंचने के दौरान शहर की गलियों में खड़े छोटे वाहनों ने भी काफी परेशान किया तथा इस दौरान यह भी मांग उठी कि वाहनों को बेतरतीब ढंग से गली में खड़ा नहीं किया जाना चाहिए।

आग बुझाने में इन्होंने की मदद

भीषण आग पर शहर की तंग गली में काबू पाना आसान नहीं था। अग्निशमन विभाग नाहन की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए तुरंत अग्निशमन अधिकारी शंभूलाल गौतम, एलएफएम विजय कुमार व राजकुमार के अलावा फायरमैन चंद्रवीर, विजय कुमार, राजेश कुमार, रघुवीर, जीवा लाल आदि ने मौके पर आग बुझाने के लिए  प्रयास किए। स्थानीय लोगों का सहयोग भी सराहनीय रहा। अग्निशमन अधिकारी शंभू लाल गौतम ने बताया कि तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई थी तथा छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में करीब 15 लाख का नुकसान आंका गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App