अब नहीं धंसेगा मृकुला देवी मंदिर

By: Aug 24th, 2018 12:05 am

केलांग – लाहुल-स्पीति के उदयपुर मे स्थित माता मृकुला देवी मंदिर को धंसने से बचाने के लिए आखिर कार पुरातत्त्व विभाग की टीम ने काम शुरू कर ही दिया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन लगातार पुरातत्व विभाग से पत्राचार कर इस मामले को उठा रहा था और मंदिर को गिरने से बचाने के लिए जल्द कदम उठाने का आग्रह कर रहा था। ऐसे में पुरातत्त्व विभाग की टीम ने उदयपुर पहुंची, जहां मंदिर का जायजा लिया और मंदिर के जिर्णाेद्धार के कार्य को शुरू करवाया। यहां बता दें कि लाहुल-स्पीति में महाभारत काल के इतिहास को संजोय इस मंदिर का वजूद खतरे में पड़ गया था। भूकंप के झटकों और अन्य कारणों से माता मृकुला देवी मंदिर का गर्भगृह 20 डिग्री तक झुक गया है। मंदिर पुरातत्त्व विभाग के अधीन है। ऐसे में स्थानीय मंदिर कमेटी और प्रशासन भी चाह कर भी निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहा था। मंदिर के भीतर सीलिंग और दीवारों पर लकड़ी पर उकेरी गई काष्ठ कला सड़कर गिरना शुरू हो गई थी। यहां लकडि़यों को उकेर कर रामायण और महाभारत के पूरे इतिहास को जीवंत किया गया है। यह चित्र पुरातत्व और धार्मिक इतिहास के लिहाज बेहद महत्त्वपूर्ण हैं। मंदिर का एक कोना धंस भी रहा है। मंदिर की हालत सुधारने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासन से कर रहे थे। मंदिर के पुजारी दुर्गा दास ने बताया कि गर्भगृह का एक हिस्सा झुक जाने से मंदिर के वजूद को ही खतरा पैदा हो गया था। पुरातत्त्व विभाग की टीम ने मंदिर का दौरा किया और अब प्रशासन के सहयोग व विभाग के अधिकारी मंदिर का काम करवा रहे हैं। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि उन्होंने मंदिर का जायजा लिया है और पुरातत्त्व विभाग की टीम से इस मसले पर बात भी की है। उन्होंने बताया कि मंदिर के जिर्णाेंद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App