आखिर! क्यों लावारिस छोड़े जा रहे पशु

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

धर्मपुर(सोलन) —अखिर पशुओं से काम निकालने के बाद इन पशुओं को लोगों द्वारा क्यों लावारिस छोड़ दिया जाता हैं। रोजाना सड़कों के किनारे गाडि़यों के नीचे आने से बच रहे यह अवारा पशुओं के बारे में क्यों सोचा नहीं जाता है। दिन-रात कालका शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सड़कों के किनारे घूम रहे आवारा पशु, जहां परेशानी का कारण बनते नजर आ रहे हैं। वहीं बेसहारा पशुओं को रहने के लिए कोई पशुशाला का भी निर्माण प्रशासन नहीं कर पाया हैं। आलम यह है कि इनकी ओर अभी तक धर्मपुर में किसी भी विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इन आवारा घूम रहे पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा पा रहा हैं। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर धर्मपुर में ही नहीं बल्कि बड़ोग बाइपास, कुमारहट्टी, सनवारा, जाबली सहित परवाणू में भी आवारा पशु रोजाना झुंड़ में सड़कों पर घूमते देखे जा सकते हैं। शहरों व पंचायतों में इनके लिए गोशालाओं का निर्माण किया जाना था, लेकिन धर्मपुर में अभी एक भी गोशाला का निर्माण नहीं हो सका हैं। धर्मपुर में ऐसी कोई जगह का प्रवाधान न हो सका जहां पर पशुओं को रखने के लिए गोशाला का निर्माण हो सके।

रजिस्ट्रेशन करवाने पर पुरस्कार

ग्राम पंचायत धर्मपुर को हर वार्ड के पशुओं के रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया था और हर पशु का रजिस्ट्रेशन का था, जिस पर पंचायत को पुरस्कार देकर नवाजा भी गया था। अगर ऐसे अभियान समय-समय पर विभाग द्वारा चलाए जाएं तो पूर्ण जानकारी मिल सकती है और, जो पशुओं को बेसहारा कर देता है उसके बारे में भी पता लग सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App