आज धमाल मचाएंगे नाटी किंग

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

 नाहन —हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार का 112वां जयंती पर चार अगस्त को जिला परिषद के सभागार में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि पूर्व विधायक कुश परमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह का आयोजन डा. परमार जयंती आयोजन समिति और हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा कला अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डा. यशवंत सिंह परमार जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा  प्रातः नौ बजे मालरोड स्थित डा. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी, जबकि सायं चार बजे परमार जयंती के उपलक्ष्य पर जिला परिषद के सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें कवि और लेखक गोष्ठी के अतिरिक्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल भाषा एवं संस्कृति अकादमी के तत्त्वावधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कवि एवं लेखक गोष्ठी में प्रदेश के प्रकांड एवं उच्च कोटि के साहित्यकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि परमार जयंती के अवसर पर आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों में नाटी किंग कुलदीप शर्मा, इंडियन आईडल फेम कृतिका तनवर और वॉयस ऑफ हिमालय कार्तिक शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। डा. परमार जयंती आयोजन समिति और अकादमी ने सभी लोगों से जयंती समारोह में पहुंचकर डा. परमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App