ई-रिक्शा चालक साथ रखें पहचान पत्र

By: Aug 7th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में तारुवाला स्थित ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला में व्यापार मंडल पांवटा साहिब के सौजन्य से प्रशासन और ई-रिक्शा चालकों के साथ एक सामूहिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल पांवटा के प्रधान अनिंद्र सिंह नौटी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा और विशेष अतिथि के तौर पर डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान मौजूद रहे।  इस कार्यक्रम में ई-रिक्शा चालकों को विशेषकर यातायात निमयों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने कहा कि सभी ई-रिक्शा चालकों को अपना पहचान पत्र व स्थायी पता के कागज अपने पास रखने चाहिए, ताकि जब भी पुलिस व प्रशासन चैक करें तो उन्हें कोई दिक्कत न हो। यह कागज चालकों को बाहरी राज्यों से आने वाले अवैध ई-रिक्शा को बंद करवाने की दिशा में भी काम आएगा। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने कहा कि कोई भी ई-रिक्शा चालक शराब के नशे में ई-रिक्शा  न चलाएं और सवारियों से जायज किराया लें। साथ ही सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि पांवटा का नाम खराब न हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने कहा कि सभी ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इससे पूर्व ई-रिक्शा चालक संघ के प्रधान ने कहा कि पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से रिक्शा लेकर आए चालक नशा करके सवारियों से बदसलूकी करते हैं और बदनाम स्थानीय रिक्शा चालक होते हैं। इस मौके पर नगर परिषद पांवटा के पूर्व चेयरमैन संजय सिंघल, ई-रिक्शा चालक संघ के प्रधान दीपक कुमार, भारतभूषण सहित लगभग 200 रिक्शा चालकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App