उत्पाती कांवडि़यों पर हो कार्रवाई

By: Aug 11th, 2018 12:04 am

तोड़फोड़ की घटनाओं पर सख्त सुप्रीम कोर्ट के पुलिस को निर्देश

नई दिल्ली— राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पिछले दिनों कुछ कावंडि़यों द्वारा की गई तोड़फोड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। ऐसे में टॉप कोर्ट ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो कांवडि़ए तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल हों या जो कानून को अपने हाथों में लें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दरअसल, शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट का ध्यान कावडि़यों की वजह से कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात पर दिलाया था। कोर्ट ने कहा कि हमने वीडियो में देखा है कि कांवडि़ए सड़क पर वाहनों को पलट रहे हैं, पुलिस ने क्या एक्शन लिया है? जस्टिस चंद्रचूड़ ने भी कहा कि इलाहाबाद में कावंडि़यों ने नेशनल हाई-वे पर आधा रास्ता ब्लॉक कर दिया। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि देश में हर हफ्ते पढ़े-लिखे लोग दंगे कर रहे हैं। कभी मुंबई में मराठा आंदोलन तो कभी एससी/एसटी एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन होते हैं।  इस पर कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल  से पूछा कि इस पर आपका क्या सुझाव है? अटॉर्नी जनरल ने कहा कि ऐसी स्थिति में पुलिस के आला अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App