एसडीएम साहब! आवारा सांड से बचाओ

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

सुजानपुर –एसडीएम साहब! सुजानपुर शहर में घूम रहे आवारा बेलों से हमें बचा लीजिए, पता नहीं कब, किसे, कहां से आकर यह आवारा बैल हमला कर दें। ऐसी फरियाद सुजानपुर शहर के लोगों ने उपमंडल अधिकारी सुजानपुर से गुहार लगाई है, ताकि शहर में घूम रहे दर्जनों आवारा बैल पकड़ में आ सकें और लोगों को आवाजाही के लिए राहत मिल सके। बताते चलें कि सुजानपुर शहर में आजकल एक-दो नहीं पूरे दर्जनभर आवारा बैल लोगों को परेशानी में डाले हुए हैं। मुख्य बाजार, वार्डों की गलियों, मुख्य बस स्टैंड, ग्राउंड आदि स्थानों पर इन्हीं का राज है। हर जगह इन्हें देखा जा सकता है। कुछेक बैल तो खुंखार रूप धारण कर लोगों को मारने दौड़ पड़ते हैं, जिसमें स्थानीय लोगों को कई बार घायल होना पड़ा है, जबकि एक-दो लोग आज तक इन बैलों के हमलों से अपने प्राण भी गंवा चुके हैं मगर उसके बावजूद भी ऐसे पशुओं पर प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। हाल ही में शहर के डोली वार्ड नंबर तीन में एक महिला और उसके बाद उसकी बेटी को आवारा बैल ने अपना शिकार बनाया, जिसका इलाज सुजानपुर में होने के बाद टांडा मेडिकल कालेज में इलाज करवाया गया। इसके बाद सुजानपुर के वार्ड नंबर एक, दो, वार्ड नंबर नौ के साथ-साथ सभी वार्डों में कोई न कोई राहगीर इन बैलों का शिकार हुआ है। स्थानीय लोगों ने उपमंडल अधिकारी सुजानपुर से गुहार लगाई है कि शहर में घूम रहे ऐसे सभी पशुओं को पकड़ा जाए और उन्हें ऐसे स्थान पर छोड़ा जाए, जिससे किसी भी क्षेत्र के लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। लोगों ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App