कटागला नाले में फटा बादल

By: Aug 13th, 2018 12:01 am

टेंट दबे, बचने के लिए ग्रामीणों संग पहाड़ पर चढ़े टूरिस्ट

कुल्लू – मणिकर्ण घाटी के कटागला के पास बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बादल फटने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन नाले के साथ बनी एक कैंपिंग साइट को नुकसान पहुंचने की सूचना है। कैंपिंग साइट के कुछ टेंट बाढ़ की भेंट चढ़ गए। वहीं, नकदी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब सात बजे मणिकर्ण घाटी में तेज बारिश हुई। इसी दौरान जैंलनाला पार बसे गांव कटागला से होकर बहने वाले नाले में गांव से पीछे बादल फट गया और नाले में लकड़ी के साथ-साथ बड़े-बड़े पत्थर बहकर आ गए। बाढ़ की आवाज सुनते ही गांव के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और बचाव के लिए पहाड़ी की तरफ भारी बारिश के बीच हर दौड़े। बताया जा रहा है कि इन दिनों बाहरी राज्य के पर्यटक भी कटागला में हैं। ऐसे में गांव के लोग बचाव के लिए पर्यटकों को भी पहाड़ी की तरफ ले गए। स्थानीय ग्रामीण कालीदास ने बताया कि नाले में आई बाढ़ से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन टेंट दबने के साथ फसल तबाह हुई है। अंधेरे में गांव में बाढ़ आने से अफरा-तफरी  का माहौल रहा। लोग रात भर भय में रहे। उन्होंने बताया कि बाढ़ अगर गांव की तरफ मुड़ जाती तो जानमाल को नुकसान पहुंच सकता था। वहीं, तोष वाटर फाल में भी रविवार को भारी बारिश से बाढ़ आ गई और तोष-कुटला के रास्तों पर बनी छोटी पुलिया बह गई। ऐसे में लोग नाले को पार नहीं कर पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App