कबायली क्षेत्रों में चलेगा सफाई अभियान

By: Aug 23rd, 2018 12:05 am

केलांग —लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी ने बुधवार को जिस्पा से लेह लद्दाख के लिए एक स्वच्छता जागरूकता अभियान का आगाज किया। इस  अभियान को अंजाम देने के लिए 15 सदस्य दल को हरी झंडी लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी के अध्यक्ष तेनजिंग अंगदुई ने दिखा रवाना किया। इस दल की अध्यक्षता रमेश फारका कर रहे हैं। लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत जिस्पा से लेह-लद्दाख के लोगों को स्वच्छता के प्रति जहां जागरूक किया जाएगा, वहीं इन सभी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। सोसायटी के 15 सदस्य दल को बुधवार को रवाना किया गया है। लाहुल-स्पीति की ईको टूरिज्म सोसायटी का यह दल इस अभियान को एक सप्ताह के भीतर अंजाम देगा। अपने आप में लाहुल में यह पहला अभियान इस तरह का सोसायटी ने चलाया है। अभियान के दौरान सोसायटी के सदस्य बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश भी लोगों तक पहुंचाएंगे। सोसायटी अध्यक्ष तेनजिंग अंगदुई ने बताया कि सोसायटी के उक्त अभियान के दौरान उक्त दल कई दुर्गम क्षेत्रों से गुजरेगा। इस दौरान दल जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा, वहीं बेटी पढ़ाओ, बेटी  बचाओ पर भी काम करेगा। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति ईको टूरिज्म सोसायटी द्वारा चलाया गए उक्त अभियन में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शिरकत कर रहे हैं।   इस अभियान के दौरान सोसायटी के सदस्य उन पर्यटक स्थलों को भी चकाचक करेंगे, जहां भी उन्हें गंदगी दिखेगी। यही नहीं अभियन की बाकायदा वीडियो भी तैयार की जाएगी और जो नए लोग अभियान के साथ जुड़ेंगे उनके विचार भी रिकार्ड किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App