काजा-ग्रांफू सड़क तोड़ रही एचआरटीसी की कमर

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

 केलांग —काजा-ग्रांफू सड़क की खस्ताहाल अब एचआरटीसी पर भी भारी पड़़ने लगी है। नई बसों का भी इस सड़क ने दम निकाल दिया है और निगम को इस रूट पर चलने वाली बसों से फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है। कारण है सड़क की खस्ता हालत। इस सड़क पर निगम की दौड़ने वाली बसों की मेंटेनेंस पर निगम को भारी खर्चा उठाना पड़ रहा है। ऐसे में निगम ने एक बार फिर काजा-ग्रांफू सड़क का जायजा लिया है और अपनी रिपोर्ट निगम के मुख्यालय भेजी है। निगम के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि काजा-ग्रांफू सड़क की खस्ताहालत ही बसों को नुकसान पहुंचा रही है। बीआरओ इस सड़क को नजर अंदाज कर रहा है, जिसका खामियाजा एचआरटीसी को उठाना पड़ रहा है। आए दिन इस रूट पर चलन वाली बसों का कुछ न कुछ टूट रहा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि काजा-ग्रांफू सड़क की हातल सुधारने को लेकर दर्जनों बार बीआरओ के अधिकारियों को कहा गया है, लेकिन धरातल पर किसी भी तरह का कोई काम शुरू नहीं हो सका। ग्रांफू से छोटा दड़ा तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरने वाला यात्री दूसरी बार इस रास्ते से आना व जाना नहीं चाहते। यही नहीं, छोटा दड़ा के पास बहने वाले नाले भी इन दिनों उफान पर हैं। मनाली से स्पीति पहुंचने के लिए लोग इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत देख अब सैलानियों ने भी इस सड़क से जाना कम कर दिया है। सैलानी वाया रामपुर हो कर स्पीति पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब खराब सड़क की कीमत एचआरटीसी को चुकानी पड़ रही है। इस सड़क पर बस चलाने का मतलब है कि कमाई कम नुकसान ज्यादा। निगम के अधिकारियों को इस सड़क ने इस कद्र दुखी कर रखा है कि अधिकारियों ने बीते पांच माह में दूसरी बार सड़क का निरीक्षण कर डाला है और बीच का रास्ता तलाशने की कोशिश की है। अधिकारियों का कहना है कि बीआरओ की लापरवाही निगम पर भारी पड़ रही है। सड़क नाले में तबदील हो चुकि है और इस रूट पर दौड़ने वाली बसों का काफी नुकसान हो रहा है। अब तक करीब दर्जन भर बसों के कई उपकरण इस सड़क पर टूट चुके हैं। ऐसे में निगम ने बसों को हो रहे नुकसान की एक रिपोर्ट बना अपने मुख्यालय भेजी है, जिसमें सड़का के निरीक्षण की रिपोर्ट व बीआरओ की भूमिका का भी पूरा ब्यौरा दिया गया है। केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा का कहना है कि हाल ही में काजा-ग्रांफू सड़क का निरीक्षण किया गया है। सड़क की हालत काफी खराब है। निगम के मुख्यालय इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App