किशोर कुमार शम्मी कपूर को नहीं मिला पद्म सम्मान

By: Aug 10th, 2018 12:06 am

अपने बेबाक और बोल्ड बयानों के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने उस वक्त की भारत सरकार पर सवाल उठाया है, जब शम्मी कपूर और किशोर कुमार खूब काम कर रहे थे। ऋषि कपूर की मानें तो बालीवुड के सारे खान और उनसे 20 साल जूनियर तमाम कलाकारों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है, क्या उन्होंने उतना काम नहीं किया? ऋषि कपूर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उन्हें कभी कोई सरकारी सम्मान नहीं दिया गया, लेकिन उन्हें इस बात के लिए जरूर अफसोस होता है कि शम्मी कपूर और किशोर कुमार जैसे बेहतरीन कलाकारों को भी पद्म सम्मान नहीं मिला। उस समय की सरकार को शर्म आनी चाहिए। नेशनल अवार्ड पाने के लिए भी यही होता है। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन यह पूरी दुनिया को पता है कि अगर आपकी पहचान सही लोगों से है, तभी सरकार आपको सम्मान देगी। ऋषि ने कहा, मैंने अपने जीवन में एक बार अवार्ड खरीदा था और आज तक उस बात को लेकर पछता रहा हूं। मैं उस वक्त बच्चा था और मुझे किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं भूल गया हूं उस बात को, लेकिन मैं ईमानदार हूं कि अपनी गलती मानता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App