केंद्र से राहत पैकेज मिलने में लगेंगे महीने

By: Aug 26th, 2018 5:59 pm

कोच्चि-बाढ़ से बुरी तरह तबाही का शिकार हुए केरल को केंद्र से पूरी सहायता राशि मिलने में कई महीनों का वक्त लग सकता है। अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन करने में समय लग रहा है, इसके चलते मोदी सरकार की ओर से दिए जाने वाले पैकेज का पूरा फंड रिलीज होने में देरी हो सकती है। शुरुआती फंड रिलीज किए जाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से राशि जारी किए जाने को लेकर कुछ नियम हैं, इनका पालन करते हुए ही राहत की रकम जारी की जाती है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कई गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए पैकेज जारी किया जाता है। बीती एक सदी में सबसे भीषण बाढ़ झेलने वाले केरल के लिए केंद्र सरकार ने अब तक 600 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है। आठ अगस्त के बाद से अब तक केरल की बाढ़ में 293 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 लोग लापता हैं। आपदा राहत फंड के मौजूदा नियमों के मुताबिक राज्य आपदा राहत कोष में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट होती है। सामान्य कैटेगरी के राज्यों के लिए यह आंकड़ा होता है, जबकि विशेष राज्यों के लिए 90 फीसदी सहायता केंद्र सरकार से मिलती है। हालांकि यह रकम एक फाइनांशियल इयर में दो बार दो किस्तों में जारी की जाती है।- जून और दिसंबर में। हालांकि इन पैमानों पर खरा उतरने पर केंद्र सरकार फंड को पहले भी रिलीज कर सकती है, लेकिन यह आंकड़ा फंड के 25 फीसदी ही हो सकता है। हालांकि पहले जारी की गई रकम को भी अन्य किस्तों में ही अजस्ट किया जाएगा। इसी तरह राज्य सरकार को एनडीआरएफ से फंड हासिल करने के लिए मेमोरेंडम जमा करना होगा और उसमें प्रति सेक्टर किसे कितना नुकसान हुआ, उसका पूरा ब्यौरा देना होगा। यह अपने आप में काफी समय लेने वाली प्रक्रिया है। खासतौर पर ऐसे राज्य को इससे बेहद परेशानी होने वाली है, जो अभी आपदा से उबरने का ही प्रयास कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App