केरल में बाढ़ से बर्बादी के बाद आज राहत, रेड अलर्ट खत्म, अब तक 357 की मौत

By: Aug 19th, 2018 10:47 am

केरल – केरल में आई बाढ़ में 357 लोगों की मौत हो गई है. सेना, एनडीआरएफ कर्मियों, मछुआरों और स्थानीय लोग अपने घरों की छतों और निर्जन घरों में फंसे हजारों लोगों को बचाने के काम में जुटे हैं. केरल में शनिवार को बाढ़ से 33 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 357 तक पहुंच गई है. बाढ़ पीड़ित 6,80,247 लोग शिविरों में रहने पर मजबूर हैं. हालांकि, आज बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई गई है, जिससेरेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आने की उम्मीद है. इस बीच केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें तबाही के इस वक्त में केरल कीमदद के लिए आगे आई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App