गायक स्वयं नहीं बनता नाटी-रिमिक्स किंग

By: Aug 7th, 2018 12:05 am

 नाहन —रिमिक्स किंग व नाटी किंग जैसे खिताब किसी कलाकार की स्वयं की देन नहीं होती है। यह प्रदेश के लाखों श्रोताओं व मीडिया का सहयोग हैं कि आज मुझे हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी हिमाचली रिमिक्स किंग व नाटी किंग के नाम से जाना जाता है। यह बात हिमाचली लोक गायकी के सुपर स्टार कुलदीप शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि कलाकार स्वयं अपने चर्चित नाम को नहीं रखता है बल्कि श्रोता यह तय करते हैं। पिछले करीब 22 सालों से हिमाचली गायकी में अपनी आवाज का लोहा मनवा चुके कुलदीप शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिमाचल ही नहीं बल्कि उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली में अपने गानों की प्रस्तुति दे चुके कुलदीप शर्मा ने हिमाचल के उभरते कलाकारों का आह्वान किया है कि वह अपने गानों में नशे को उकसाने वाले शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। कुलदीप शर्मा ने बताया कि चाहे हिमाचली गानों की बात हो या पंजाबी गानों की आज के दौर में नशे को उकसाने वाले शब्दों का इस्तेमाल गायकों द्वारा किया जा रहा है, जो युवाओं को गलत संदेश देते हैं। गानों में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल युवाओं पर बुरा प्रभाव ड़ालता है। मात्र 16 वर्ष की आयु में ऑल इंडिया रेडियो शिमला से हिमाचली गायकी की शुरुआत करने वाले कुलदीप शर्मा प्रदेश का कोई भी ऐसा मंच नहीं होगा, जिसमें उनकी प्रस्तुति न रही हो। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू का मेला हो या मंडी की शिवरात्रि, लवी मेला, मिंजर मेला चंबा, समर फेस्टिवल शिमला, अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला, हमीर उत्सव व प्रदेश के तमाम जिला में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुलदीप शर्मा पूर्ण रूप से हिमाचली लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुति के दम पर विख्यात हैं। युवा कलाकारों से कुलदीप शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के माध्यम से संदेश दिया है कि वह समाज के प्रति अपनी सोच बदलें तथा ऐसे गानों से बचने का प्रयास करें, जिनमें नशे को उकसाने वाले शब्दों का इस्तेमाल हो। वहीं धमाका 2018 अपनी नई एलबम के बारे में कुलदीप शर्मा ने उन लाखों श्रोताओं का आभार जताया, जिन्होंने मात्र तीन सप्ताह में यू-ट्यूब पर उनकी एलबम को सात लाख बार देखा।

‘दिव्य हिमाचल’ ने पहुंचाया बुलंदियों पर

हिमाचल के अग्रणी मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ ने कुलदीप शर्मा को आज बुलंदियों पर पहुंचाया है। यह बात रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश की प्रतिभाओं को जो मंच प्रदान कर रहा है उससे आज हिमाचल की प्रतिभा प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है। हिमाचल की आवाज के माध्यम से ‘दिव्य हिमाचल’ ने हिमाचल के उन कलाकारों को भी मंच दिया है, जिन्हें गाने का अवसर नहीं मिल पाता था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App