घोटाले में अफसरों पर हो कार्रवाई

By: Aug 13th, 2018 12:01 am

परिवहन मजदूर संघ ने पूर्व मंत्री की भूमिका की जांच को उठाई मांग

शिमला  – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर 61 लाख का घोटाला करने के प्रकरण में पूर्व परिवहन मंत्री की भूमिका की जांच करने की मांग उठाई है। संघ का आरोप है कि क्या पूर्व परिवहन मंत्री के संज्ञान में यह मामला नहीं आया, अगर आया तो इसमें क्या कार्रवाई की गई। अगर नहीं आया तो कौन-कौन से अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। एचआरटीसी में भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे धर्मशाला के मंडलीय प्रबंधक को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के प्रदेश सरकार के निर्देशों का परिवहन मजदूर संघ ने स्वागत किया है। भ्रष्टाचार करने वालों पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी हाथ डालकर अपनी क्षमता और योग्यता के साथ अपने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिल बांटकर इन्हीं लोगों ने एचआरटीसी को भ्रष्टाचार  के घाटे में धकेला है। संघ ने भ्रष्टाचार के अनेक मामले पूर्व सरकार व प्रबंधन के ध्यान में बार-बार लाए जिन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन्हें और संघ के नेताओं को घोर प्रताड़ना और अपमान भी झेलने पड़े, जिस कारण भ्रष्ट अफसरों के हौसले बुलंद होते चले गए और एक आम धारणा बन गई कि एचआरटीसी में ऐसा ही चलता आया है व चलता रहेगा जिसे कोई भी रोक नहीं सकता, लेकिन सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश हित में की गई कार्रवाई एक मील पत्थर साबित होगी। उधर, निष्कासित मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह का कहना है कि परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर निजी दुश्मनी निकालने के लिए उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। राजनीति द्वेष के चलते उन्होंने यह साजिश रचकर यह कार्रवाई करवाई है। वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। शंकर सिंह ठाकुर इस तरह के षड्यंत्रों से निगम व सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App