चंडी में जनमंच कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

चंडी  – उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि पांच अगस्त को दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंडी में आयोजित किए जाने वाले जन मंच कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विनोद कुमार ने कहा कि पांच अगस्त को वैद्य शंकर लाल मेमोरियल बीएड कालेज के प्रांगण में प्रातः 10ः00 बजे से जन मंच आयोजित होगा। जन मंच की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जन मंच में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष जन मंच में उपस्थित रहेंगे। विनोद कुमार ने कहा कि जन मंच में पात्र व्यक्तियों के हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। लोग कार्यक्रम में अपने राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां प्राप्त कर पाएंगे, बागबानी कार्ड बनवा पाएंगे तथा पात्र व्यक्तियों के वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन से संबंधित कागजात भी बनाएं जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जन मंच में क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी युद्ध जागीर, पूर्व सैनिकों के लिए सहायता अनुदान एवं स्वतंत्रता सेनानी पेंशन से संबंधित कागजी कार्रवाई पूरी करवा सकते हैं। बीपीएल अथवा आईआरडीपी कर्ज के लिए कार्रवाई पूरी की जाएगी। कार्यक्रम में शस्त्र एवं चालक लाइसेंस के आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे तथा लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में इंतकाल, डीड व अन्य राजस्व अभिलेखों का मौके पर ही सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा। राहत के लिए प्राप्त आवेदनों एवं लंबित आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App