चंबा के सीमेंट प्लांट की होगी ई-ऑक्शन

By: Aug 19th, 2018 12:15 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बड़ोहसिंध की सिकरीधार में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के लिए सरकार ई-ऑक्शन करेगी। केंद्र सरकार की एजेंसी एमएसटीसी ने ई-ऑक्शन के लिए विशेष पोर्टल तैयार किया है, जिसमें हिमाचल के इस सीमेंट प्लांट को भी ई-ऑक्शन के लिए रखा जाएगा। बताते हैं कि इसका ट्रायल चल रहा है और अगले सप्ताह इसके माध्यम से देश-विदेश की कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। चंबा के सीमेंट प्लांट को हासिल करने के लिए नामी सीमेंट कंपनियों के बीच मुकाबला होना तय है क्योंकि यह सीमेंट प्लांट कई तरह से इन कंपनियों के लिए फायदे का सौदा है। बताया जाता है कि इस संबंध में रोजाना ये कंपनियां उद्योग विभाग से संपर्क में हैं और लगातार चर्चा चल रही है।  सिकरीधार में पहले सीमेंट प्लांट का काम जेपी कंपनी को सौंपा गया था, लेकिन उसने तय अवधि में काम शुरू नहीं किया,जिसके बाद उनसे इसे वापस ले लिया गया है। क्योंकि सरकार खुद चाहती है कि चंबा में सीमेंट प्लांट लगे लिहाजा वह जल्द से जल्द इसके आबंटन में लगी है। सूत्रों के अनुसार उद्योग विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और अगले सप्ताह ई-ऑक्शन के माध्यम से इसको निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। जो भी कंपनी सबसे अधिक रेट देगी उसे ही चंबा में सीमेंट प्लांट दिया जाएगा। इसकी वायबिलिटी को लेकर सीमेंट कंपनियां लगातार संपर्क साध रही हैं। ये फायदेमंद इसलिए भी है कि चंबा में सीमेंट तैयार कर वहां से पठानकोट रेल मार्ग के माध्यम से इसे आसानी से बाहर भेजा जा सकेगा। अभी तक दूसरे स्थानों पर सीमेंट कंपनियों के पास रेल सुविधा नहीं है,लेकिन इसके लिए रेल नेटवर्क नजदीक ही मिल सकेगा। यहां पर तैयार सीमेंट जम्मू-कश्मीर एरिया को भी फीड कर सकता है, जिसमें भी कंपनी को अच्छा खासा लाभ रहेगा। इसके अलावा यहां लाइम स्टोन औरों के मुकाबले बेहतरीन बताया जा रहा है। इस प्लांट की कैपेसटी 1200 मिलियन टन की बताई जाती है। सिकरीधार में सीमेंट संयंत्र की स्थापना से जिला में प्रत्यक्ष व परोक्ष तौर पर 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। साल 2002 की कीमतों पर इस संयंत्र की स्थापना में 750 करोड़ का निवेश अपेक्षित था, जो एक हजार करोड़ से अधिक का होगा। उम्मीद है कि सीमेंट कंपनियों की इस प्लांट के लिए बोली काफी अधिक जाएगी। यहां कंपनी को रोड नेटवर्क खुद खड़ा करना होगा, जिसे लेकर कुछ समस्या है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App