जगजीत नगर स्कूल को मिला भवन

By: Aug 26th, 2018 12:05 am

सोलन —सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने के लिए अनेक नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। डा. सहजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगजीत नगर में 66.70 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च पाठशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित अध्यापकों, छात्रों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि वैश्वीकरण एवं निजीकरण के वर्तमान दौर में यह आवश्यक है कि छात्रों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्त्रम भी पढ़ाएं जाएं जो भविष्य में उनकी रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाओं को मजबूत कर सकें।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में औद्योगिकीकरण तथा अनेक नए विषयों द्वारा ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्त्रमों की मांग बढ़ी है जो युवाओं को कम समय में बेहतर रोजगार प्रदान कर सकते हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम आरंभ कर युवाओं के कौशल उन्नयन पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र पर 7044 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्थापित विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी सुदृढ़ कर रही है। डा. सैजल ने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ पारंपरिक खेतीबाड़ी को भी सीखें। उन्होंने कहा कि युवाओं को भविष्य में अपने-अपने गांवों में जैविक खेती अपनाने की ओर ध्यान देना होगा। जैविक खेती को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध देसी गायों के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार शून्य बजट आधारित खेती को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में शून्य बजट आधारित खेती के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। राज्य सरकार इस वर्ष एक नई योजना प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के तहत 25 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी 5 वर्षों में हिमाचल को जैविक कृषि राज्य बनाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय उच्च पाठशाला जगजीत नगर के बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App