ठूंस-ठूंसकर भर रहे सवारियां, हादसे का डर

By: Aug 2nd, 2018 12:05 am

कुल्लू —जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत आने वाली गोपालपुर तथा थाटिवीड़ पंचायत के लोग जान-जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। बंजार-जौरी जाने वाली बस में ठूंस-ठूंस कर सवारियों भरी जाती हैं। गंतव्य जाने के लिए एकमात्र बस होने के चलते लोगों को मजबूर इस बस में सफर करना पड़ता है। ष्। लिहाजा, ऐसे में बड़ा हादसा होने का डर लोगों को सता रहा है।  कई बार पंचायतों के लोगों ने समस्या विधायक के समक्ष भी रखी, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है। कई बार सवारियों को दम घुटने के चलते बीच मार्ग पर ही उतरना पड़ता है। सुबह जौरी से बंजार तथा शाम को बंजार से जौरी आने वाली बस में सफर कर रहे यात्रियों तथा बंजार कालेज में पढ़ रहे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  ग्राम सभा का प्रस्ताव तथा स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त बस को लेकर मांगपत्र सरकार और परिवहन निगम को सौंपा है। लेकिन अब तक कोई अमल नहीं हो पाया है। कालेज छात्रों ने परिवहन निगम, स्थानीय विधायक और सरकार से आग्रह किया है समय रहते बंजार-जौरी मार्ग पर अतिरिक्त बस चलाई जाए ताकि लोगों को बेहतरीन बस सुविधा प्रदान हो। वहीं, सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समस्या का हल समय पर नहीं किया गया तो आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App