डा. परमार जयंती का भगवाकरण कर रही भाजपा

By: Aug 5th, 2018 12:05 am

नाहन —हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार का भाजपा नेताओं द्वारा भगवाकरण किया गया है। यह बात शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में राजपूत सभा के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि शनिवार को समूचे प्रदेश में प्रदेश निर्माता डा. वाईएस परमार की 112वीं जयंती मनाई गई, लेकिन भाजपा ने उनके पैतृक जिला में कार्यक्रमों को भगवा रंग में रंग दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश निर्माता किसी पार्टी विशेष के नहीं थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजपूत सभा भाजपा को आईना दिखाएगी। एक सवाल के जवाब में दिनेश चौधरी ने कहा कि वो कभी भी बीजेपी के पदाधिकारी नहीं थे। इतना जरूर है कि उन्होंने गत वर्ष हुए विधानसभा के चुनाव में भाजपा को अपना समर्थन दिया था, लेकिन राजपूत सभा का कोई भी समर्थन नहीं था। चौधरी ने आरोप लगाया कि कुछ माह पहले महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कौलावालाभूड़ में पहली बार भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया गया, लेकिन भाजपा  ने इसमें अड़चन फंसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राजपूत होने के नाते अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था। इसके लिए सहमति भी मिल गई थी, लेकिन भाजपा ने दवाब डालकर अजय ठाकुर की छुट्टियां रद्द करवा दी, जिसके चलते वह कार्यक्रम में शामिल न हो सके। यही नहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले राजपूतों के वाहनों के चालान करवाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि 1977 के बाद पहली बार राजपूत समुदाय के लोगों को वर्तमान सरकार चुन-चुनकर ट्रांसफर किया जा रहा है, जिसे कतई भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद करना चाहिए कि समूचे जिला में डा. परमार की कोई प्रतिमा तक नहीं थी। सभा ने ही शहर के मालरोड पर प्रदेश निर्माता की प्रतिमा को स्थापित करवाया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि राज्य में राजपूत सभा के नाम से एक पुलिस बटालियन राजपुताना के नाम से बनाई जाए, ताकि डा. वाईएस परमार को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके। इस मौके पर राजपूत सभा पांवटा साहिब के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने मेडिकल कालेज में डा. वाईएस परमार की मूर्ति लगाने की मांग की। इस मौके पर विनिश राणा, जगवीर सिंह, नरेश चौहान, अनिल ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, विपिन परमार, देवी राम ठाकुर, राहुल राणा, अंशुल चंदेल व आशीष ठाकुर आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App