डेंगू से मौत पर बिलासपुर अस्पताल में हंगामा

By: Aug 20th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में डैहर निवासी एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई। वहीं, व्यक्ति की मौत को लेकर दोपहर के समय बिलासपुर अस्पताल में खूब हंगामा भी हुआ। मृतक के जीजा ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाए हैं कि वह 12 अगस्त को बिलासपुर अस्पताल में मृतक को जांच के लाए थे। इस दौरान यहां के चिकित्सकों ने सिर्फ दवाई देकर उनको यहां से  भेज दिया था। कुछ दिन बीत जाने के बाद भी व्यक्ति को बिलकुल आराम न मिलने पर वह 16 अगस्त को मंडी अस्पताल में गए, यहां पर व्यक्ति के टेस्ट होने पर डेंगू पाया गया। परिजनों का कहना है कि व्यक्ति को काफी समय से डेंगू था, क्योंकि इस बात का खुलासा मंडी चिकित्सकों ने किया। अब परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बिलासपुर अस्पताल द्वारा समय रहते व्यक्ति का डेंगू टेस्ट कर लिया जाता तो आज मरीज की मौत नहीं होती। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को उक्त व्यक्ति को मंडी से चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया था। इस दौरान बिलासपुर पहुंचने पर व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई, उसको 108 एंबुलेंस के माध्यम से बिलासपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों की जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार  (43) गांव अलसू जिला मंडी के रूप में हुई है।  इस दौरान जैसे ही चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया, मृतक के जीजा का खूब गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूटा। हालांकि साथ में आए परिजनों द्वारा मृतक के जीजा को शांत करवा दिया गया, लेकिन जीजा का सख्त आरोप यही रहा है कि बिलासपुर अस्पताल की लापरवाही के चलते मृत्यु हुई है, क्योंकि अगर वह समय रहते डेंगू की जांच कर लेते तो आज मरीज की मृत्यु नहीं होती। उधर, मौके पर सदर थाना पुलिस की टीम भी अस्पताल में पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था और शव को पोस्टमार्टम करवा गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। गौर हो कि आज 370 से अधिक मामले डेंगू के हो गए है। वहीं, जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस संदर्भ में बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि वह प्रभावित एरिया में फॉगिंग कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App