दुकान सबलेट कर खुद की शिकायत

By: Aug 2nd, 2018 12:05 am

 सुजानपुर  —नगर परिषद सुजानपुर की एक दुकान को अपने नाम किराए पर लेने के बाद उसे 40 हजार में आगे किसी व्यक्ति विशेष को देने संबंधी एक मामला उजागर हुआ है। यह मामला उसी व्यक्ति ने उजागर किया है, जिसने इस दुकान को आगे सबलेट किया है। सबलेटिंग शिकायत नगर परिषद अध्यक्ष के पास पहुंची है, जिसके ऊपर अध्यक्ष ने कार्रवाई करने का मन बनाया है। जानकारी अनुसार सुजानपुर शहर में रहने वाले एक व्यक्ति जो वर्तमान में फ्रूट की रेडी लगाता है। उसने कुछ वर्ष पहले अपने लिए नगर परिषद से एक दुकान किराए पर ली, लेकिन उस दुकान में उस व्यक्ति का कारोबार सही नहीं चला और उसने उस दुकान को अपने स्वार्थ के चलते नगर परिषद को बिना सूचना दिए आगे एक व्यक्ति को बेच दिया। इसके बदले में 40,000 नकद ले लिए। वर्तमान में यह दुकान नगर परिषद के एक रसूखदार व्यक्ति के पास चल रही है और दुकान नगर परिषद में उसी शिकायतकर्ता के नाम दर्ज है। शिकायतकर्ता ने लिखित तौर पर नगर परिषद अध्यक्ष के पास शिकायत दी है। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर ने बताया कि नगर परिषद की एक दुकान को एक किराएदार ने 40 हजार में आगे बेचा है। इसकी शिकायत खुद उस किराएदार ने उनके पास की है। शिकायत के आधार पर सरकारी संपत्ति को बेचने और सरकारी संपत्ति को बिना नगर परिषद को बताएं, आगे लेने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पत्र लिखकर उपायुक्त हमीरपुर को भेजा जाएगा और मामले की छानबीन करके दुकान को खाली करवाकर नगर परिषद के पास रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App