नादौन बाजार में उखड़ी टाइलें

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

 नादौन   —नादौन के वार्ड नंबर पांच को मुख्य बाजार से मिलाने वाली गली में पेयजल पाइपों की मरम्मत के लिए उखाड़ी गई टायल स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। लोगों में विजय कुमार, बाबू राम, जगदीश कुमार, कमल, अनीश, दीपू, राजेश, रोहित मेहरा, आशीष मेहरा, प्रंशात सहोत्रा, सन्नी कुमार, अंकुश आदि का कहना है कि गलियों को ऐसे काम के लिए उखाड़ने के लिए नगर पंचायत पेयजल उपभोक्ता से ऐसे काम हेतू मरम्मत करने के नाम पर राशि पहले अग्रिम जमा करवाकर ही उन्हें स्वीकृति देता है, परंतु राशि जमा करवाने के बाद गलियों की मरम्मत करवाना भूल जाते हैं।  उन्होंने बताया कि बीते दो महीनों से इस गली में उखाड़ी गई टायलें इधर-उधर बिखर रही हैं और लोगों को ठोकरें खानी पड़ रही हैं, परंतु नगर पंचायत ने अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं करवाया है।  लोगों की मांग है कि इस गली में उखाड़ी गई टायलों को व्यवस्थित किया जाए नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक कुलदीप कुमार ने कहा कि कर्मचारियों का आदेश दिए गए हैं कि वह बुधवार को इस समस्या का समाधान करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App