नालागढ़-बददी एनएच में गड्ढे

By: Aug 27th, 2018 12:05 am

नालागढ़ —नालागढ़ उपमंडल में 12 अगस्त की मध्यरात्रि को 12 घंटे की हुई मूसलाधार बारिश ने जहां जमकर तबाही मचाई है, वहीं बीच-बीच में हुई बारिशों ने भी क्षेत्र की सड़कों को पूरी तरह से धो डाला है। यहां तक कि क्षेत्र से निकलने वाले एकमात्र नेशनल हाई-वे नालागढ़-बद्दी की हालत फिर से दयनीय हो गई है। इस मार्ग पर हाल ही में नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा 1.17 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करके 18 किलोमीटर मार्ग को दुरुस्त बनाया गया था, लेकिन चंद दिनों में ही इसका लाभ लोगों सहित वाहन चालकों को मिला और एक बार फिर बारिश ने इस सड़क को गड्ढों में तबदील कर दिया है। क्षेत्र की अन्य सड़कों का अंदाजा भी इसी बात से लगता है कि जब क्षेत्र का हाई-वे ही जर्जर हालत में है तो अन्य सड़कों की दशा भी दयनीय है। अकेले लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़कों को बारिश से करीब सात करोड़ का नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार नालागढ़-बद्दी एनएच-105 में उभरे हुए गड्ढों की मरम्मत के लिए नहाई ने 1.17 करोड़ का टेंडर लगाकर इसकी मरम्मत की, लेकिन कुछ दिनों बाद हुई बारिश ने सड़कों को पुरानी स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। यहां तक कि सड़क पर इतने गड्ढे उभर आए हैं कि इसमें वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी किसी मुसीबत से कम नहीं है। बाहर से आने वाले लोगों का यहां की टूटी-फूटी व गड्ढानुमा सड़कें लोगों का स्वागत कर रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ और बद्दी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। यह मार्ग बीबीएन के दो प्रमुख शहरों नालागढ़ व बददी को जोड़ता है और इसी मार्ग पर छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हैं, वहीं यह मार्ग चंडीगढ़ सहित सोलन व अन्य क्षेत्रों के लिए जाने के लिए महत्त्वपूर्ण कड़ी का काम करता है, लेकिन इस मार्ग की दयनीय हालत ऐसी हो गई है कि वाहन चालकों सहित बसों, निजी वाहनों व अन्य यातायात के साधनों में आने-जाने वाले लोग परेशान हो गए है। नहाई के अस्सिटेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील सुथार ने कहा कि नालागढ़-बददी एनएच मार्ग को बारिश से हुए नुकसान के चलते इसकी मरम्मत का दोबारा टेंडर लगाया जा रहा है और जल्द ही इस सड़क को फिर से दुरुस्त बना दिया जाएगा। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों को हुए नुकसान को लेकर सभी संबंधित विभागों को सड़कें दुरुस्त बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App