पांच आतंकी ढेर

By: Aug 5th, 2018 12:10 am

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना की आतंकवाद पर बड़ी चोट

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि शुक्रवार शाम को सेना को किलोरा में लश्कर कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने इसके बाद हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर उमर मलिक को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल पर ही शनिवार सुबह फायरिंग दोबारा शुरू हो गई, जिसमें चार और आतंकियों का सेना ने मार गिराया। वहीं, इस दौरान सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच झड़प हुई। इसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, 12 से ज्यादा जख्मी हुए। डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि मौके से एके-47 और गोला बारूद बरामद हुआ। इलाके में सर्च आपरेशन पूरा हो चुका है। प्रशासन ने एहतियातन शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। सुरक्षाबलों ने पिछले 72 घंटों में आठ आतंकियों को मार गिराया। किलोरा एनकाउंटर में पांच और बारामूला जिला के द्रुसु गांव में शुक्रवार को दो आतंकियों को ढेर किया गया। मुठभेड़ में आर्मी जवान विजय कुमार शहीद हो गए। इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा जिला में एक चेक-पोस्ट के पास एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए। हाल ही में खुफिया एजेंसी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद पठानकोट जैसा हमला करने की साजिश रच रहे हैं। उधर, श्रीनगर की पंठा चौक से सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने दो संदिग्धों को दो ग्रेनेड के साथ धरा है। दोनों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

सुरक्षाकर्मी की गोली से मारा गया फारूख अब्दुल्ला के घर घुसा युवक

जम्मू — जम्मू के भटिंडी क्षेत्र में कार सवार एक अज्ञात व्यक्ति शनिवार की सुबह सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख एवं सांसद डा. फारूख अब्दुल्ला के आवास में जबरदस्ती घुस गया। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने उस पर गोली चलाई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान पुंछ के मेंढर में घलुटा के निवासी मुराद हुसैन शाह के रूप में की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App