पाक हाकी टीम में छाया भुगतान विवाद

By: Aug 1st, 2018 12:04 am

 नई दिल्ली— पिछले छह महीने से दैनिक भत्तों के बिना खेल रही पाकिस्तानी हाकी टीम ने बकाया राशि मिले बिना एशियाई खेलों में भाग लेने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान हाकी महासंघ को भरोसा है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली नई सरकार उनका यह संकट दूर करेगी। पाकिस्तानी हाकी खिलाडि़यों को पिछले छह महीने से दैनिक भत्ते नहीं मिले हैं और इस दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी खेला। प्रत्येक खिलाड़ी का कुल करीब 80 लाख रुपए बकाया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर ने कराची से कहा, हमने तय किया है कि एशियाड से पहले अगर हमें बकाया रकम नहीं मिलती है तो हम नहीं खेलेंगे। टीम को 12 अगस्त को रवाना होना है और हम 10 अगस्त तक इंतजार करेंगे। इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों में पाकिस्तान को बांग्लादेश, थाइलैंड, मलेशिया, ओमान और इंडोनेशिया के साथ पूल बी में रखा गया है, वहीं पाकिस्तान हाकी महासंघ के महासचिव और पूर्व कप्तान शाहबाज अहमद ने कहा कि प्रायोजकों के सहारे टीम एशियाई खेलों में जाएगी। उन्होंने कहा कि इमरान खान की अगवाई वाली नई सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। हमने प्रायोजकों से बात की है और उम्मीद है कि एक सप्ताह में मसला सुलझ जाएगा। अहमद ने कहा, पिछली सरकार ने हाकी को मिलने वाला अनुदान रोक रखा था, जो अभी तक नहीं मिला है और इसी की वजह से ये हालात हुए। नई सरकार आने के बाद यह रकम मिल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App