पानी की पाइप में फंसा मरा हुआ कबूतर 

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

ऊना –संतोषगढ़ के सरकारी नलों से मरे हुए कबूतरों के पंख बार-बार निकलने से नगर के लोगों में दहशत का माहौल पैदा होने लगा है। अभी कुछ दिन पहले ही नगर के एक सरकारी नल में से मरे हुए कबूतर के पंख निकले थे, लेकिन आज फिर एक बार उसी स्थान से मरा हुआ कबूतर निकलने से क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। बात नगर के पुराने बस स्टैंड के निकट लगे सरकारी नल की है, यहां का पानी प्रति दिन हजारों लोग अपनी प्यास बुझाने व अन्य जरूरी काम के लिए प्रयोग करते है। पत्रकारों से बात करते दुकानदार अजय सेखड़ी ने दुकानदार अशोक कुमार, अजय कुमार, तिलक राज, राकेश राणा व रमेश कुमार की मौजूदगी में बताया कि आज दोपहर खाना खाने के लिए जैसे ही उक्त नल से उसने पानी भरा तो उसमें से कुछ पंख निकले और उसके बाद उसने पानी जग से भरा तो उसमें भी पंख निकले, जिसके कारण इसकी जानकारी तुरंत आईपीएच विभाग के एसडीओ प्रदीप चड्ढा को फोन पर दी तो एसडीओ ने तुरंत विभाग के कर्मियों को मौके पर भेजा जब पानी की मेन पाइप लाइन खोली गई तो उसमें से मरा हुआ कबूतर निकला। उधर, वार्ड नंबर दो के तहत पड़ते मोहल्ला घुमाहर के निवासीयों मूलराज, पवन कुमार, परमजीत, प्रकाश चंद, जगदीश चंद, अमरनाथ, हरजिंद्र कुमार, बलबीर सिंह, सोमनाथ इत्यादि की माने तो बीते लंबे समय से पानी से पंख निकल रहे थे, जिसकी शिकायत आईपीएस विभाग के पास की गई थी। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से दूषित पानी पीने के कारण उन्हे व उनके बच्चों को विभिन्न बीमारीयों का भय सताने लगा है। इस संबंध में आईपीएच विभाग के एसई शाम कुमार शर्मा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसे किसी भी हालात में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। आज ही उक्त पाइप लाइन को बंद करवा पूरी तरह सफाई करवाने के आदेश जारी किए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटना दोबारा नो हो। उन्हांेने कहा कि इसके अलावा पानी में कलौरीन की मात्रा को भी दो गुणा करने के आदेश जारी किए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App