पुरानी पेंशन योजना बहाल हो

By: Aug 21st, 2018 12:05 am

घुमारवीं —पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिलासपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला महासचिव बसंत ठाकुर की अध्यक्षता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर से मिला।  इस दौरान संघ ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को चार प्रतिशत अंतरिम राहत देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मांग की कि 15 मई 2003 के बाद नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। बीते 14 वर्षों से शिक्षा विभाग विभाग में सेवाएं दे रहे प्रथमिक सहायक अध्यापकों को शीघ्र  नियमित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मांग की कि वर्तमान समय में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर का पद रिक्त चल रहा है, जिस कारण प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शीघ्र ही उप निदेशक के पद को भरा जाए। जेबीटी भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए तथा  प्रदेशभर की प्राथमिक पाठशालाओं में चल रहे रिक्त जेबीटी के पदों को भी शीघ्र भरा जाए। संघ ने विधायक सुभाष ठाकुर से मांग की कि प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सदर को वर्ष 1980 से अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है। भवन के निर्माण के लिए राशि का प्रावधान किया जाए तथा प्राथमिक पाठशालओं में जलवाहकों के रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री राजू राम शर्मा, जिला सह सचिव सुशील कुमार, शोभा राम, जोगिंद्र ठाकुर, रामस्वरूप, जिला महिला विंग की महासचिव ममता भल्ला, विजय चंदेल, राम दयाल, सुरेश, वीना, अनीता, अंजु विमला, सुनीता, सीता नड्डा, किरण, भुवनेश्वर व कश्मीर ठाकुर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App