पूर्व पीएम वाजपेयी पर रिसर्च करेगी एचपीटीयू

By: Aug 25th, 2018 12:01 am

हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और डा. भीम राव अंबेडकर पर रिसर्च शुरू की जाएगी। इसमें इन दोनों शख्सियतों के छुए पहलुओं पर विश्लेषण किया जाएगा, जबकि अनछुए पहलुओं को उजागर  किया  जाएगा। यूनिवर्सिटी इसके लिए दो रिसर्च चेयर स्थापित करेगी। यह कहना है एचपीटीयू के वीसी प्रो. एसपी बंसल का। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में प्रो. बंसल ने कहा कि ऐसी महान शख्सियतों के हर पहलू के बारे में जानना बहुत जरूरी है, ताकि हमारी आने वाली पीढि़यां अपने सिलेब्स में इसे पढ़ सकें। बता दें कि एचपीटीयू देश में पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी, जो वाजपेयी और अंबेडकर पर रिसर्च करने जा रही है। वीसी ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय इसी सत्र से एमबीए, एमटेक कम्प्यूटर साइंस, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएससी पर्यावरण विज्ञान तथा एमबीए टूरिज्म और एमसीए की कक्षाएं आरंभ करेगा। उन्होंने बताया कि एचपीटीयू एमबीए टूरिज्म के अलावा एडवेंचर टूरिज्म शुरू करने का भी प्लान कर रही है, क्योंकि प्रदेश में हर तरह के टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्किल डिवेलपमेंट सेंटर के तहत शार्ट टर्म कोर्स भी करवाएगा, ताकि युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया जा सके। वाइस चांसलर ने कहा कि नवंबर माह तक नए कैंपस में तकनीकी विवि के प्रशासनिक भवन को शिफ्ट करने का समय निर्धारित किया गया है। नवंबर-दिसंबर में विवि की पहली कन्वोकेशन की जाएगी। सरकार ने विवि के लिए 100 करोड़ की ग्रांट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जबकि 17 करोड़ की ग्रांट भी मंजूर कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएम एचपीटीयू को आगे ले जाने के लिए काफी गंभीर हैं। इस मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. कुलभूषण चंदेल और रजिस्ट्रार विक्रम महाजन समेत अन्य उपस्थित थे। प्रो. बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर भी शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा। वहीहं एचपीटीयू के दो शिक्षकों को स्टूडेंट की कापियों में गड़बड़ी करने के आरोप में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। वीसी ने कहा कि हम बच्चों को भविष्य संवारने के लिए बैठे  हैं। अगर कोई ऐसी कोताही बरतेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महाविद्यालयों की होगी रैंकिंग 

प्रो. बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय से एफिलेटिड सभी 43 महाविद्यालयों की हर साल रैंकिंग करवाई जाएगी। इसके लिए एचपीटीयू ने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसमें कालेजों को अपनी हर अपेडट डालनी होगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता पर भी चैक रहे। इस के लिए सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के लिए एक वर्कशॉप करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App