प्लाट की कटिंग से मकानों को खतरा

By: Aug 19th, 2018 12:09 am

स्वारघाट —ग्राम पंचायत जुखाड़ी के स्वारघाट लोअर बाजार में प्लाट निर्माण के लिए की गई कटिंग से आसपास के मकानों की नींव को खतरा पैदा हो गया है। जहां एक ओर मकानों की नींव हिल गई है तो वहीं दीवारों पर भी दरारें आई हैं। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के दौरान यहां स्लाइडिंग होने के कारण आसपास के कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। मकान के निर्माण के लिए प्लाट बनाने के दौरान अवैज्ञानिक तरीके से कटिंग की गई है, जिसके कारण प्लाट के ऊपर व आसपास बने अन्य मकान हिल गए हंै और उनकी नींव तक स्लाइडिंग हो गई है, जिसके कारण उक्त घरों के आंगन और घरों में दरारें पड़ गई हैं। मकान मालिकों अजय ठाकुर, दिलीप कुमार और राममूर्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी खून-पसीने की मेहनत से रहने के लिए मकान बनाए थे, लेकिन एक व्यक्ति द्वारा उनके मकानों के नीचे जेसीबी व स्टोन ब्रेकर मशीनों के साथ प्लाट बनाने का कार्य किया है, जिसके कारण उनके मकानों की नींव हिल गई थी और बाद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के दौरान अब प्लाट के पीछे स्लाइडिंग हुई है। इसके चलते उनके घरों के आंगन व दीवारों में दरारंे आ गई है और मकानों को खतरा पैदा हो गया है। अगर दोबारा भारी बारिश द्यहोती है तो कोई भी अनहोनी  घटना हो सकती है। उपरोक्त लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके घरों को सुरक्षित रखने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App