फिलीपींस में मजदूरों का दर्द

By: Aug 23rd, 2018 12:01 am

यूनियन के नेता सीताराम सैणी ने एडीबी अफसरों संग की चर्चा

 घुमारवीं— हिमाचल के मजदूर नेता ने फिलीपींस के मनीला शहर में एडीबी के अधिकारियों के समक्ष हिमाचल के मजदूरों का दर्द रखा। आल हिमाचल पीडब्ल्यूडी-आईपीएच एंड कांट्रैक्चुअल वर्कर्ज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम सैणी ने कीरतपुर से नेरचौक फोरलेन रोड प्रोजेक्ट में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के बारे में फिलीपींस में एडीबी के अधिकारियों के साथ वार्ता की। यह यूनियन अंतरराष्ट्रीय मजदूर महासंघ (बीडब्ल्यूआई) के साथ जुड़ी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजदूरों के हकों के बारे मे बैठक की जाती है। श्री सैनी ने फिलीपींस से वापस हिमाचल लौटने पर बताया कि उन्होंने 15 व 16 अगस्त को मजदूरों की मांगों के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वार्ता की गई है। मीटिंग में एडीबी की तरफ से मिस हैडी और वॉरेन इवंस उपस्थित रहे। बीडब्ल्यूआई के महासचिव एंबेट यूसौन और बीडब्लयूआई साउथ एशिया भारत से शिक्षा अधिकारी प्रेणना प्रसाद ने कहा कि वर्ल्ड बैंक और एशियन डिवेलपमेंट बैंक जैसे आईएफआई की पूर्ण जिम्मेदारी है कि जिस देश में भी परियोजना क्रियान्वित हो, न कि सिर्फ वहां के श्रम कानून का पालन हो, अंतरराष्ट्रीय मापदंड भी सुनिश्चित किए जा सकें। एडीबी में मुख्य श्रम मानकों के पालन की शर्तें स्पष्ट हैं। एडीबी के पदाधिकारियों ने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन रोड प्रोजेक्ट में मजदूरों के शोषण संबंधी विशेष रिपोर्ट बनाई जाएगी और अनियमितताओं पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, यूनियन के सचिव प्रेमलाल भाटिया ने कहा कि फिलीपींस देश में भी हिमाचल के मजदूर नेता ने अपनी पहचान हिमाचली टोपी में बरकरार रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App