बग्गी चौक में पसरी गंदगी

By: Aug 12th, 2018 12:05 am

बग्गी – स्वच्छता अभियान महज सोशल मीडिया और एक कागजी अभियान बन कर रह गया है। संपूर्ण स्वच्छ होने के बावजूद अभी तक बग्गी चौक साफ-सफाई के लिए तरस रहा है। जगह-जगह गंदगी के ढेर और नाली में रुके हुए गंदे पानी की दुर्गंध स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। बेहतर स्वच्छता का अंक प्राप्त करने के लिए जगह-जगह हरे व नीले डस्टबिन लगा दिए, लेकिन कूड़ा डस्टबिन के बजाय खुले में फेंका जाता है। बल्ह और नाचन की सीमा पर बने बग्गी चौक की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस पर प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है। बग्गी चौक पर बनी दुकानों के पीछे देखें तो गंदगी के ढेर लगे हैं। लगभग सभी स्कूलों व संस्थानों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर लगे कूडे़ के ढेर स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते हुए नजर आते हैं। स्थानीय निवासियों नरेश कुमार, विजय कुमार, तारा चंद, केसर सिंह, शेर सिंह, पवन कुमार, लौंगु रामजय सिंह खेम सिंह ने कहा कि बग्गी चौक के सब्जी व्यापारी अपनी पुरानी सब्जी व पोलिथीन को यहां फेंकते हैं। इससे गली-सड़ी सब्जी की दुर्गंध से पूरा वातावरण दूषित हो गया है। राहगीरों को आवागमन  करते समय मुंह पर रूमाल रखना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि इस स्थान पर गंदगी न फैलाएं गंदगी फैलाने वाले उक्त लोगों पर प्रशासन कडी कार्रवाई करे। यह मामला लोगों ने पंचायत के ध्यान में भी लाया है। पंचायत वहां पर गंदगी न फैलाने के लिए नोटिस लगाएगी अगर फिर भी लोग कूड़ा फेंकने से नहीं मानें तो पंचायत द्वारा उनके चालान काट कर कार्रवाई की जाएगी। विनोद कुमार ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत नलसर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App