बधाई हो! नवरात्र में आपकी मेहनत रंग लाई

By: Aug 20th, 2018 12:05 am

 नयनादेवी —बेहतर तालमेल आपसी सामंजस्य कर्त्तव्य और श्रद्धा की भावना से श्रीनयनादेवी जी में श्रावण अष्टमी मेला का नौवां नवरात्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उपायुक्त बिलासपुर  विवेक भाटिया ने ये उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि 12 से 20 अगस्त तक श्रावण अष्टमी मेले में जिला भर के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवियों व विभिन्न राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की लंगर समितियों ने श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा सुरक्षा और स्वास्थ्य का अत्यंत बेहतर ढंग से ध्यान रखा जिसके लिए ये सब बधाई के पात्र हैं । उन्होंने पुलिस, गृह रक्षा और स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दिन-रात निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं अर्पित करके श्रद्धालुओं की यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया।  उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न राज्यों  की लंगर समितियों ने श्रावण अष्टमी मेला श्रीनयनादेवीजी में स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवा कर श्रद्धा की उत्कृष्ट भावना का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने श्रद्धालुओं को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की निरंतर आपूर्ति करवा कर कारगर भूमिका निभाई। वहीं लोक निर्माण विभाग ने अधिकारी व कर्मचारियों को 24 घंटे तक तैनात करके भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्गों को बहाल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से विभिन्न राज्यों की लंगर समितियों द्वारा संचालित अधिकांश लंगर अब वापस जा रहे हैं।   इस अवसर पर सहायक मेला अधिकारी एवं एसडीएम स्वारघाट अनिल चौहान ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्र, पुलिस नियंत्रण कक्ष, अस्थायी चिकित्सा शिविरों, श्रद्धालु पंचीकरण केंद्रों के अतिरिक्त विभिन्न स्तरों पर तैनात सेक्टर आफिसर, सुरक्षा बलों और संबंधित विभागों के कर्मियों की दिन रात सेवा का प्रतिफल यह रहा कि उत्तरी भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवीके आंचल में आयोजित श्रावण अष्टमी मेला अत्यंत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। ्र सहायक मेला अधिकारी एवं एसडीएम स्वारघाट अनिल चौहान ने बताया कि श्रावण आष्टमी मेले के नौवे नवरात्र में 35 हजार  श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश झुकाया। उन्होंने बताया कि 86 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना, सात किलो ग्राम 150 ग्राम चांदी, 101 यूएस डालर, 100 कैनेडियन डालर, 5 यूरो और 50 दिरहम यूएई के अतिरिक्त 17 लाख 22 हजार 69 नकद राशि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App