बधाई हो… हमीरपुर मेडिकल कालेज में कक्षाएं शुरू

By: Aug 21st, 2018 12:16 am

हमीरपुर —डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुरमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार से आरंभ हुई इन कक्षाओं में प्रदेश तथा बाहरी राज्यों से दाखिला ले चुके 85 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राजस्थान-हरियाणा आदि राज्यों से भी प्रशिक्षुओं ने यहां दाखिला लिया है। कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान ने सत्र के प्रथम दिन सभी नव आगंतुक छात्रों का मेडिकल कालेज हमीरपुरमें स्वागत किया। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत करें तथा अनुशासन में रहकर कालेज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कालेज में छात्रों को सर्वोत्तम स्तर की मेडिकल शिक्षा व प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी डाक्टर बनने जा रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सभी छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। आगंतुक छात्रों तथा उनके अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के एचओडी कम्युनिटी मेडिसिन डा. अशोक भारद्वाज, एचओडी बायो केमिस्ट्री डा. मिनी वर्मा तथा एचओडी माइक्रो बायोलॉजी डा. मदन लाल ने भी उपस्थित छात्रों तथा अभिभावकों का अभिवादन किया तथा छात्रों से जीवन में कड़ी मेहनत कर देश तथा समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय मेडिकल कालेज के प्रो. पवन सोनी, डा. रामस्वरूप शर्मा, डा. ऋशु सेगन, डा. अपूर्व पात्रा, डा. हरजीत पाल सिंह, डा. राकेश धीमान तथा सटाफ के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नव आगुंतक छात्रों को एंटी रैगिंग अधिनियम के अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद चेयरमैन एवं मेडिकल कालेज प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान की अध्यक्षता में पीटीए कमेटी का गठन किया गया। इसमें अंजु शर्मा को प्रधान, डा. मदन लाल को सदस्य सचिव, सुषमा ढटवालिया को संयुक्त सचिव के अतिरिक्त डा. एनके पराशर, नरेश कुमार, अश्वनी कुमार, डा. मिनी वर्मा, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. बलजीत कौर सहित अन्यों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App