बरठीं में खुलेगा आदर्श विद्यालय

By: Aug 20th, 2018 12:05 am

 बरठीं —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के छात्रावास भवन में स्थानीय विधायक जेआर कटवाल व सरकार के  प्रयास से आदर्श विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस छात्रावास भवन में 21 बड़े-बड़े कमरों सहित खुला परिसर हैं और इस भवन की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपए हैं। बता दें कि यह भवन पहले खाली ही था। इसमें आवारा पशुओं ने अपना आशियाना बना लिया था। इस भवन में पहले छात्रावास और उसके बाद नवोदय विद्यालय की कक्षाएं  चलती थी, लेकिन कोठीपुरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का अपना भवन बन गया और यह विद्यालय वहां पर सिफ्ट हो गया। उसके बाद यह भवन खाली ही पड़ा था। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग की थी कि इस भवन को खंडहर होने से बचाया जाए। बरठीं पंचायत के प्रधान प्रेमलाल गौतम, व्यापार मंडल के प्रधान राम प्रकाश गौतम, हरीश कुमार, सतीश कुमार जिला पार्षद ऋषि धीमान, राजपाल, वासुदेव, राकेश कुमार, राकेश गौतम, अशोक कुमार, राकेश, निखिल कुमार, सोहन सिंह, सूबेदार प्रकाश सिंह, परमजीत, राधे श्याम व चुनीलाल आदि ने बताया कि इस भवन में आदर्श विद्यालय खुलने से जहां यह भवन दयनीय हालत से बच जाएगा, वहीं क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा में अपनी प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व विधायक जेआर कटवाल आदि का धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App