बारिश ने बहाए 14.46 करोड़

By: Aug 26th, 2018 12:05 am

 कसौली —इस बार की बरसात में कसौली लोक निर्माण विभाग मंडल को अब तक 14 करोड़ 46 लाख 21 हजार रुपए की चपत लग चुकी है। भारी बरसात ने कसौली लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत सड़कें, नालियां, डंगे -पुलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। नुकसान का आंकलन प्रत्येक उपमंडल के अनुसार उच्च अधिकारियों को कसौली मंडल से भेजा जा चुका है। सरकारी मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। अभी भी सड़कों पर जगह-जगह मलबा तथा पत्थर गिरे पड़े हैं जिसके कारण कई सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिन्हें खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के पास हालांकि न तो पर्याप्त मजदूर है और न ही इतनी जेसीबी मशीनरी है। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने के लिए निजी जेसीबी मशीनरी लेकर सड़कों को खोलने का कार्य करवाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। ताजा जानकारी के मुताबिक जो जेसीबी मशीनरी लोक निर्माण विभाग मंडल कसौली के पास है वह पुरानी हो चुकी है जिनकी मरम्मत पर विभाग लाखों रुपए खर्च करवा रहा है, लेकिन यह मशीनरी कुछ समय बाद फिर जवाब दे रही है, जिसकी वजह से आय दिन विभाग को नई-नई मुश्किलें आती रहती हैं। सरकारी जानकारी के मुताबिक कसौली लोक निर्माण विभाग के अधीन दो निर्वाचन क्षेत्र कई 665 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं, जिनकी देखभाल लोक निर्माण विभाग को करनी पड़ता है। विभाग के जानकारों का कहना है कि सरकार को विभाग को और अधिक मशीनरी उपलब्ध करवानी चाहिए, ताकि सड़कों का रख रखाव समय पर किया जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App