बिलासपुर में ‘अलविदा अटल जी’

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

बिलासपुर -अखिल भारतीय साहित्यिक परिषद एवं कहलूर सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्त्वाधान में प्रेस क्लब बिलासपुर में शनिवार को आयोजित काव्य संगोष्ठी मंे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को काव्यात्म श्रद्धांजलि देखी गई। कसौली के पूर्व विधायक सतपाल कंबौज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि तथा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण टाडू तथा महामंत्री  सुरेंद्र  गुप्ता क्रमशः अध्यक्ष व विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वाजपेयी जी के चित्र पर सर्व प्रथम सभी ने पुष्पांजलि भेंट करके तथा दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालक रविंद्र भट्टा ने साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप चंदेल को मंच पर बुलाया। उन्होंने काव्यात्मक श्रद्धंाजलि देते हुए कहा कि धन्य-धन्य वाजपेयी अटल बिहारी, राजनीति मेें राजधर्म का पाठ, जनमानस को जिसने पढ़ाया.., डा. जय नारायण कश्यप ने अटल बिहारी की छवि न्यारी, भाव भंगिमा पर देश परिहारी .., आंेंकार कपिल ने अलविदा अटल जी तथा डा. सुरेंद्र सुमन ने वाजपेयी जी की कविता धरती को बौनों की नहीं, उंचे कद वालों की जरूरत है.. सुनाई।, इसके बाद मंच पर आए डा. एआर सांख्यान ने मेरी मैत्री तु हारा कारगिल, हमने तो ले आए थे अपनी बस  दिल्ली से लाहौर,  पर तुमने तो देखना था, हमारा कारगिल का जौहर…, जीत राम सुमन ने वे सबको जगाकर चले गए…, सुशील पुंडीर ने आना जाना तो जहां में चला रहता है.., रतन चंद निर्झर ने वाजपेयी जी को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि वे साहित्य, पत्रकारिता, व राजनीति के त्रिवेणी, सरस्वती के मानस पुत्र तथा हिंदी को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए जाने जाते रहेंगे। शिव पाल गर्ग ने भी वाजपेयी की यादों को ताजा किया। व्यापार मंडल के नेताआंे तरूण टाडू व सुरेंद्र गुप्ता ने भी अटल जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

अटल जी से सीखा राजनीति का क, ख, ग,

इस अवसर पर मुख्यातिथि सतपाल कंबौज ने कहा कि वाजपेयी जी जैसे नेता सदियों के बाद जन्म लेते हैं। उन्हें अटल जी के साथ राजनीति में क, ख, ग सीखने का मौका मिला है। उन्हें दिन की गहराइयों से श्रद्धासुमन  अर्पित करता हूं।

अटल के नाम पर हो रोहतांग टनल का नाम

इस संगोष्ठी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया है कि रोहतांग टनल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App