बैचवाइज भर्तियों में फर्जीवाड़ा

By: Aug 30th, 2018 12:02 am

शिक्षा विभाग ने बीपीएल कैडर को किया दरकिनार, लिस्ट में खुलासा

सुंदरनगर— कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्तियों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। शिक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों के लिए बीपीएल कैडर के अभ्यर्थियों को दरकिनार कर दिया है। बताते चलें कि सितंबर, 2017 को शिक्षा विभाग ने टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसिलिंग हुई थी। इसमें नियमानुसार अभ्यर्थी के सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाती है, लेकिन नियुक्ति की लिस्ट ज्यों ही डिक्लेयर की, तो उसको देखकर इस कैडर के अभ्यर्थियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। जब सबसे ज्यादा अचंभित करने वाला पहलू बीपीएल कैडर के अभ्यर्थियों का तब सामने या आया है। जब शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्तियों की लिस्ट जारी की गई, तो दूर-दूर तक पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया है। यह सब खुलासा तब हुआ जब विभाग की ओर से लिस्ट को जिला बाइज अभ्यर्थी द्वारा समायोजित किया गया। इसमें सामने पाया गया कि टीजीटी आर्ट्स की भर्ती 330 पदों पर हुई थी। इसमें अगस्त, 2017 को पूरे प्रदेश में काउंसिलिंग हुई थी और उसका परिणाम 29 सितंबर, 2017 को घोषित हुआ, जिनमें बीपीएल के 52 पद थे, लेकिन सामान्य बीपीएल की पात्रता न रखने वालों को नियुक्तियां प्रदान कर डाली हैं। उस सूची में बीपीएल के तहत आने वाले वास्तविक अभ्यर्थी नियुक्तियों से बाहर हो गए हैं, जबकि प्रमुखता से बीपीएल प्रमाण पत्र, बेरोजगार रोजगार प्रमाण, इन्कम प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज उपनिदेशक के माध्यम से सत्यापित करके शिक्षा निदेशालय को भेजे थे। बेरोजगारों ने सीएम और शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि कांग्रेस के कार्यकाल में जो भर्तियां शिक्षा विभाग में हुई हैं, उनकी जांच करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App