बोर्ड कर्मियों का फूटा गुस्सा

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

नादौन  – विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन नादौन मंडल के समस्त कर्मचारियों ने उनके एक कर्मचारी के साथ हुए व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन कर बाजार में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने एसडीएम नादौन से अतिशीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पुलिस थाना में भी शिकायत पत्र दिया है। प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल नादौन के बिजली कर्मचारी हेमराज तथा जूनियर टीमेट ने आरोप लगाया कि उसके साथ स्थानीय नागरिकों द्वारा विद्युत शिकायत कक्ष नादौन में घुस कर रात 11.30 बजे धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि विद्युत कर्मचारी रात ग्यारह बजे तक नादौन कस्बे में बिजली शिकायत को ठीक करने के काम में लगे रहे और जब वह रात करीब साढे़ ग्यारह बजे शिकायत कक्ष में पहुंचे, तो वहां पर पहले ही लोगों की भीड़ जमा थी। इसी दौरान यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि कर्मचारी रमेश चंद ने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने उनके घरों की बिजली बंद होने की बात कही। इसके बाद इन कर्मचारियों ने नजदीक के ट्रांसफार्मर के पास जाकर फ्यूज डालकर रात करीब 11.45 बजे बिजली चालू कर दी। प्रदर्शन के दौरान विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अतिशीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली बोर्ड में सालाना औसतन 1200 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके मुकाबले राज्य सरकार द्वारा की जा रही कर्मचारियों की भर्ती नाकाफी है। उन्होंने कहा कि आज बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के 4000 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं, जिन्हें राज्य सरकार अतिशीघ्र भरने की दिशा में कदम उठाए। खरवाड़ा ने कहा कि अकेले बिजली बोर्ड नादौन मंडल में तकनीकी कर्मचारियों के लगभग 150 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं। सेवानिवृत्ति हर महीने हो रही है। इसके बावजूद बिजली कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में जहां सरकार को कमी दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए वहीं स्थानीय जनता को भी संयम से काम लेकर सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, प्रदेश उपमहासचिव जगमेल सिंह ठाकुर, जितेंद्र धीमान और हमीरपुर इकाई के प्रधान सुशील कुमार, बड़सर इकाई के प्रधान नंद लाल, देहरा इकाई के प्रधान रमेश चंद सचिव राकेश कुमार, नादौन इकाई के प्रधान विपिन कुमार व सचिव पंकज परमार ने भी कर्मियों को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App