मणिमहेश डल झील में छोटे न्हौण के लिए शिव भक्त रवाना, रविवार शाम से होगा शुरू होगा पवित्र स्नान

By: Aug 31st, 2018 1:04 pm

भरमौर— पवित्र मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी पर्व का छोटा शाही स्नान रविवार शाम से शुरू हो जाएगा, जो कि सोमवार शाम तक चलेगा। इसके लिए पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए शिवभक्तों की भीड़ जुटना आरंभ हो गई है और रोजाना भक्तों की टोलियां भरमौर के भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के बाद डल की ओर निकल रही हैं। जन्माष्टमी और राधाअष्टमी को पवित्र डल में होने वाले स्नान का अपना ही महत्त्व है। मान्यता है कि इन दिनों के बीच झील में डुबकी लगाने से हर पाप मुक्त हो जाता है। भरमौर के प्रसिद्ध पंडित सुमन कुमार कहते हैं कि इस बार जन्माष्टमी दो सिंतबर रविवार को होगी और शाम आठ बजकर अठतालीस मिनट से सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक पवित्र डल झील में स्नान होगा। राधाअष्टमी को डल झील पर शाही बड़ा न्हौण 16 सिंतबर को तीन बजकर 55 मिनट से शुरू होगा, जो कि अगले दिन शाम पौने छह बजे तक चलेगा। झील में वास्तविक चेले सप्तमी के खत्म होने और अष्टमी के लगते ही डल झील को आर-पार करते हैं। लिहाजा जीवन में एक बार तीर्थ यात्रा करना बेहद जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App