महिला अफसर के पर्स पर झपटा टल्ली पुलिस वाला

By: Aug 26th, 2018 3:19 pm

ऊना – मैहतपुर टोल बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी को डयूटी में कोताही के साथ नशे में धूत्त पाए जाने पर एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कर्मी को मैहतपुर टोल बैरियर से सस्पेंड करने के बाद पुलिस लाईन झलेड़ा के लिए भेज दिया गया है। वहीं, अधिकारी स्तर पर भी जांच शुरू कर दी गई है। इसी के साथ ही एसपी ने चौकी प्रभारी मैहतपुर को भी शो कॉज नोटिस जारी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब डेढ़ बजे एक महिला अधिकारी रेणका बहल अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से नगरोटा सूरियां की ओर जा रही थी। इस दौरान मैहतपुर बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल द्वारा उन्हें रोका गया। पुलिस कर्मी द्वारा इस महिला अधिकारी को लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया। बाकायदा महिला ने अपने पर्स से लाइसेंस निकालकर पुलिस कर्मी को देना चाहा लेकिन इस दौरान इस पुलिस कर्मी ने महिला का पर्स ही छीन लिया और पर्स लेकर सड़क पर टहलने लगा। यही नहीं जब महिला ने अपना पर्स पुलिस कर्मी से मांगा तो यह पुलिस कर्मी महिला के साथ उल्टी-सीधी बातें करना करना लगा। जिस पर तंग आकर महिला अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा को फोन किया और घटना की जानकारी। इसके बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा मैहतपुर टोल बैरियर में पहुंच गए और पीडि़त महिला और उसके परिवार से मिले। उन्होंने मौके पर देखा कि ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल नशे में था। जिस पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने हेड कांस्टेबल को मौका पर ही सस्पेंड कर दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा डयूटी में कोताही को लेकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App