योल में पिस्तौल संग चार गिरफ्तार

By: Aug 19th, 2018 12:25 am

पंजाब के युवक चैकिंग के दौरान काबू में, दो देशी कट्टे भी कब्जे में

धर्मशाला, योल— जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती योल में शनिवार को पुलिस टीम ने नाके पर एक कार से दो देशी कट्टे व पिस्टल बरामद किया है। आरोपियों से मौके पर पुलिस ने एक जिंदा राउंड भी बरामद किया है। बता दें कि दिल्ली नंबर की यह कार शनिवार शाम चामुंडा से धर्मशाला की ओर आ रही थी। इसमें पंजाब के फिरोजपुर से संबंध रखने वाले युवक सवार थे। योल पुलिस चौकी की टीम ने नरवाना चौक पर वाहन की चैकिंग की तो इसमें देशी कट्टा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने नरवाना चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान शाम पांच बजे एक आल्टो कार (डीएल-9सी-एन-0126) चामुंडा से धर्मशाला की ओर आ रही थी। इस कार को पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रोका था तथा इसमें चार युवक सवार थे। पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए कार सवारों को रोके जाने पर दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। थोड़ी  देर बाद चौथे आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने कार की चैकिंग के दौरान उसमें दो देशी कट्टे, एक पिस्टल तथा एक जिंदा राउंड बरामद किया है। पुलिस ने इन हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस दौरान कार सवार विक्रम सिंह (23) पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी वाल्मीकि मोहल्ला वीर साहब गुरुद्वारा, डाकघर गुरु हरराय जिला फिरोजपुर, सोनू (23) पुत्र आशिक निवासी चेली वाला डाकघर कलौली तहसील व जिला फिरोजपुर, गौरव (29) पुत्र चन्ना सिंह निवासी गुरु कर्म सिंह बस्ती डाकघर व तहसील गुरु हर्षराय, जिला फिरोजपुर तथा सुनील कुमार (22) पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी भारत नगर काशीनगर डाकघर बगदादी गढ़ बाजार फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपी इन हथियारों को लेकर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बद्री सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

लड़भड़ोल – क्षेत्र में महिला को शादी का झांसा दे कर शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि आरोपी जावेद खान (27) निवासी कुमाहरनू तहसील लडभड़ोल ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने धारा 376 और 506 भारतीय दंड सहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App