लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ दो फाड़

By: Aug 23rd, 2018 12:05 am

केलांग —लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ दो फाड़ हो गया है। केलांग में कर्मचारियों के दो धड़े बंट गए हैं। आपसी तनातनी तब सामने आई जब एक कर्मचारी संगठन के नुमायंदों ने महासंघ के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी, तो दूसरे ने चुनाव की अधिसूचना को सीरे से खारिज कर दिया। यही नहीं, अधिसूचना जारी करने वाले संगठन का मामला उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी सिंह चौधरी के सामने भी उठा दिया गया। लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मेघ चंद प्रभू का कहना है कि कुछ ऐसे सव्यंभू कर्मचारी नेता सामने आ रहे हैं, जिनके पास ऐसे अधिकार ही नहीं है, जिसके आधार पर वह महासंघ के चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महासंघ की ब्लॉक इकाइयों कि एक बैठक हाल ही में केलांग के वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित की गई थी और उसमें भी महासंघ की ब्लॉक इकाइयों ने चुनाव की अधिसूचना का खंडन किया है। लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ केलांग खंड इकाई की प्रधान फूला देवी, महासचिव अंजु देवी व उदयपुर खंड के प्रधान प्रेमलाल का कहना है कि महासंघ किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है कि जब चाहे चुनाव निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा है कि महासंघ के चुनाव करवाने के लिए पहले महासंघ की साधारण बैठक बुलाई जाती है और इस बैठक में कर्मचारियों के सुझाव लिए जाते हैं, जबकि दूसरे गुट ने ऐसा नहीं किया है। लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के इन पदाधिकारियों ने उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है, जो इस तरह की चुनाव संबंधित अधिसूचनाएं जारी कर रहे हैं। इस संबंध में लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक 24 अगस्त को केलांग के ओल्ड रेस्ट हाउस में बुलाई गई है और इस दौरान चुनावों पर भी चर्चा की जानी है। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के दो फाड़ हो जाने से जहां लाहुल में कर्मचारियों में चर्चाओं का माहौल गरमा गया है, वहीं महासंघ के पदाधिकारियों ने भी कर्मचारियों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं। हलांकि इस मामले पर महासंघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से हस्ताक्षेप की मांग भी कर डाली है। लाहुल में कर्मचारी संगठन के दो फाड़ हो जाने के बाद इस पर राजनीति का दौर भी शुरू होता दिखाई दे रहा है। उधर, लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मेघ चंद प्रभुजी का कहना है कि कुछ लोग लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ को दो गुटों में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि कर्मचारियों का समर्थन उनके गुट को है। उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार को इस संबंध में उपायुक्त लाहुल-स्पीति को भी एक पत्र सौंपा गया है। बहरहाल लाहुल-स्पीति अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के दो फाड़ होने का मामला तूल पकड़ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App