वन मंत्री ने लिया फर्नीचर कार्यशाला का जायजा

By: Aug 2nd, 2018 12:10 am

कुल्लू —प्रदेश वन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को कुल्लू पहुंचने पर शमशी में परिक्षेत्र फर्नीचर कार्यशाला और वन विभाग की आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यहां लकडि़यों की निलामी और वन विभाग की और से जब्त की गई गाडि़यों को शीघ्र अति शीघ्र डिस्पोज करने के साथ-साथ लोगों को पार्क में घूमने के लिए उचित व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी बेहतर काम करने के निर्देश दिए। मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भी कर्मचारी व अधिकारी अपने काम में भी ढील बरतेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को पहले दिव्य हिमाचल समाचार पत्र ने भी प्रमुखता से नेचर पार्क माहैल व बवेली सहित जिला कुल्लू के अन्य पार्कों में फैली गंदगी को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। इसी के चलते मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी वन विभाग के अधिकारियों को पार्को को सुंदर बनाने के साथ इन्हें स्वच्छ रखने की बात कही है।  ताकि जो भी विकास के काम परिसर में होने हैं, उन्हें तुरंत शुरू किया जाए। वन विभाग की आवासीय परिसर में चार करोड़ की लागत से सैलानियों व स्थानीय लोगों के लिए प्रकृति संचेतना केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। चार करोड़ की लागत से यहां तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा।  जहां पर आने वाले समय में स्थानीय लोग बच्चे व सैलानी यहां कुल्लू के शमशी में रुक कर इस केंद्र में प्रदेश के विभिन्न पशुओं व जानवरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यहां सैलानियों को भी देखने के लिए प्रकृति से संबधित बहुत कुछ मिलेगा। इस भवन में एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। शमशी में इस तरह से केंद्र के बनने से यहां स्थानीय लोगों को भी आने वाले समय में काफी लाभ मिल सकेगा। सैलानियों के यहां रुकने से बेरोजगार युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। शमशी से कुछ दूरी पर परड़ी में राफ्टिंग केंद्र भी है। ऐसे में यहां सैलानी एक दिन पूरा राफ्टिंग करने के साथ साथ इस केंद्र को भी देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। इस मौके पर मंत्री के साथ वन विभाग जिला कुल्लू के अधिकारी व कर्मचारी भी औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App