संगड़ाह में अवैध खनन पर 14 हजार जुर्माना वसूला

By: Aug 12th, 2018 12:05 am

संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध खनन के लिए दो टिप्पर के माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए गए तथा दोनों से कुल 14 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। अवैध रूप से 27 सवारियां ढोने वाले एक पिकअप चालक का भी शुक्रवार को चालान किया गया। पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत-बजरी ढो रहे दो टिप्पर चालकों से जहां मौके पर ही 14 हजार की जुर्माना राशि वसूली गई, वहीं स्कूली छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए ले जा रहे पिकअप चालक से रिकवरी होना शेष है। संबंधित पुलिस कर्मियों के अनुसार पिकअप में सैंज स्कूल के कुल 27 बच्चे नौहराधार में आयोजित हो रही संगड़ाह खंड की खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए ले जाए जा रहे थे। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने शुक्रवार को तीन चालान होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन अधिनियम व माइनिंग एक्ट की अवहेलना करने वाले चालकों अथवा वाहन मालिकों पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App