सितंबर के साथ ही विदा होगा मानसून

By: Aug 31st, 2018 12:18 am

मौसम विभाग का दावा, लौटने से पहले फिर दिखाएगा तीखे तेवर

शिमला — हिमाचल प्रदेश से मानसून सितंबर माह के आखिरी सप्ताह तक रुखस्त होगा। मौसम विभाग ने इस माह के आखिरी सप्ताह तक मानसून के वापस लौटने की उम्मीद जताई है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत समूचे राज्य में इस सप्ताह कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून विदा होने से पहले राज्य में एक मर्तबा फिर से उग्र रूप दिखा सकता है। इस दौरान राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में पहली सितंबर तक कुछ स्थानों पर ही बारिश होगी, जबकि 3-4 सितंबर को राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, चंबा सहित अनेक स्थानों पर बारिश होगी। अब तक प्रदेश में मानसून भारी जख्म दे चुका है। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य में जनजीवन को भारी क्षति पहुंची है। राज्य में बारिश से नुकसान का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच गया है। जगह-जगह हो रहे भू-स्खलन ने लोगों की नींदे उड़ा दी हैं। अब अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान स्टीक बैठता है और आगामी दिनों में भारी बारिश होती है तो जनता को फिर से भारी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App