सिर्फ आढ़तियों से ली जा रही मार्केट फीस

By: Aug 13th, 2018 12:01 am

शिमला  – नाका-चौकियों पर बागबानों से नहीं, बल्कि आढ़तियों और व्यापारियों से मार्केट फीस ली जा रही है। बागबानों से नाका-चौकियों पर कोई मार्केट फीस नहीं ली जा रही है। यह बात कृषि उपज विपणन समिति शिमला-किन्नौर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने शिमला में कही। उन्होंने कहा कि मार्केट फीस वसूली के नाम पर एपीएमसी के लिए भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागबानों से पांच तरह के दस्तावेज या प्रमाण पत्र साथ लाने का आग्रह किया गया है। नरेश शर्मा ने कहा कि जमीन की जमाबंदी, पटवारी से सर्टिफिकेट, किसान क्रेडिट कार्ड, उद्यान कार्ड, प्रधान या उपप्रधान द्वारा साइन प्रमाण पत्र दिखाने पर बागबानों से कोई भी शुल्क नाका-चौकियों पर नहीं लिया जाएगा। नरेश शर्मा ने कहा कि एपीएमसी हिमाचल प्रदेश कृषि एवं उद्यान उपज विपणन एक्ट के मुताबिक ही व्यापारियों और आढ़तियों से एक फीसदी मार्केट फीस लेता है। उन्होंने शिमला जिला केतीनों बैरियरों पर तैनात एपीएमसी कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी हैं कि बागबानों से यह शुल्क न लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी बागवानों द्वारा उक्त पांच दस्तावेज दिखाने के बाद भी मार्केट फीस काटता है तो उस सूरत में कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी शिकायत बागबान एपीएमसी से कर सकते है। उल्लेखनीय है कि शिमला जिला की तीन नाका-चौकियां राज्य सरकार ने दो सप्ताह पहले ही खोलने की अनुमति दी है। बीते साल मार्केटिंग बोर्ड ने इन चौकियों को बंद करके परवाणू चौकी को मार्केट फीस की वसूली के लिए अधिकृत किया था। इससे शिमला एपीएमसी को वित्तीय हानि हो रही थी। शिमला एपीएमसी की मांग पर सरकार ने इन्हें दोबारा शुरू करने की मंजूरी दी है। नरेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मार्केट फीस में गबन हुआ है। बीते साल शिमला की तीन नाका-चौकियां बंद करने से अकेले शिमला एपीएमसी को दो करोड़ 40 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

पांच रुपए लिया जा रहा अनलोडिंग चार्ज

एपीएमसी शिमला-किन्नौर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मंडी में एक्ट के हिसाब से पांच रुपए ही अनलोडिंग चार्ज लिया जा सकता है। यदि कोई आढ़ती इससे ज्यादा अनलोडिंग चार्जेज लेता है तो उसका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। उन्होंने बागबानों से आग्रह किया है कि यदि कोई आढ़ती पांच रुपए से ज्यादा अनलोडिंग चार्जेज लेता है तो उसकी शिकायत तत्काल एपीएमसी को करें। मार्केट कमेटी तुरंत ऐसे आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App